Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUrvashi Rautela s Controversial Statement Sparks Outrage in Uttarakhand

उर्वशी के मंदिर पर दिए विवादित बयान ने तूल पकड़ा

चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने डीजीपी को सौंपा ज्ञापन देहरादून, मुख्य संवाददाता। फिल्म अभिनेत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 19 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
उर्वशी के मंदिर पर दिए विवादित बयान ने तूल पकड़ा

देहरादून। फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के उर्वशी मंदिर पर दिए विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है। बयान से गुस्साए उत्तराखंड चारधाम तीर्थ महापंचायत और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित कर उर्वशी रौतेला पर अभिलंब कार्रवाई की मांग की। कहा कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को प्रकरण का संज्ञान लेते हुए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें उर्वशी रौतेला, उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बता रही हैं। वह यह भी कह रही हैं कि दक्षिण भारत में भी इस नाम से मंदिर स्थापित होना चाहिए। उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता प्रशांत डिमरी ने कहा कि इस बयान से सनातन धर्म और मां उर्वशी देवी में आस्था रखने वालों की भावना आहत हुई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी है।

ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति बदरीनाथ धाम के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि उर्वशी रौतेला एवं यूट्यूब साइट जिस पर यह प्रसारण हुआ, दोनों परअभिलंब कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा इस संदर्भ में पुलिस महानिदेशक को चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति की ओर से अलग-अलग ज्ञापन प्रेषित किए गए हैं।

संयुक्त प्रतिनिधिमंडल में उमेश सती, मीडिया प्रभारी महा पंचायत रजनीकांत सेमवाल, प्रवक्ता प्रशांत डिमरी ,सुरेश हटवाल,मनीष कोठियाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें