उर्वशी के बयान पर तीर्थ पुरोहित पंचायत को आपत्ति
जल्द माफी न मांगी गई तो दर्ज कराया जाएगा केस देहरादून, मुख्य संवाददाता। फिल्म अभिनेत्री

जल्द माफी न मांगी गई तो दर्ज कराया जाएगा केस देहरादून, मुख्य संवाददाता।
फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बदरीनाथ धाम के पास उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बताए जाने पर उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महा पंचायत ने आपत्ति जताई है। महापंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि बयान वापस लेकर माफी नहीं मांगती हैं तो, उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। महापंचायत ने सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महापंचायत ने कहा कि उर्वशी मंदिर बदरीनाथ के निकट स्थित है। यह इस क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी है। उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महा पंचायत के प्रवक्ता अनुरुद्ध प्रसाद उनियाल ने बयान जारी कर कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है कि कुछ लोगों द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने को इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने को ऐसा बयान दिया है। यह बयान सोशल मीडिया साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रही हैं, वो चाहती हैं कि उनके नाम पर दक्षिण भारत में भी मंदिर बने।
दक्षिण सिनेमा में ऐसा काम करे कि वहां उनका भी मंदिर बने
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का बद्रीनाथ में मंदिर को लेकर दिए एक इंटरव्यू को लेकर उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने साफ किया है कि उर्वशी उस इंटरव्यू में यह कहना चाह रही हैं कि बद्रीनाथ में स्वर्ग की अप्सरा उर्वशी का एक मंदिर है, चूंकि उनका भी नाम उर्वशी है। इसलिए नाम मिलता जुलता है और उन्हें पहली बार ये जानकर अच्छा लगा था कि बद्रीनाथ के पास उर्वशी जी का मंदिर है। दरअसल उर्वशी दक्षिण सिनेमा में चिरंजीवी, पवन कल्याण, नंदामुरी बालाकृष्णाक्का बालाया बाबू जैसे दिग्गजों के साथ काम कर रही है, दक्षिण में चर्चित और बड़े अभिनेताओं के प्रशंसकों द्वारा मंदिर बनाने की परंपरा रही है। वह चाहती हैं कि दक्षिण फिल्मों में वह भी कुछ ऐसा काम कर पाएं की उनका भी एक मंदिर दक्षिण में बने। हालांकि इसके लिए उन्हें अभी बहुत मेहनत और लंबा सफर तय करना है। मीरा रौतेला ने कहा कि सोशल मीडिया पर एआई की मदद से इंटरव्यू से छेड़छाड़ की गई है। इसलिए वह सोशल मीडिया की खबरों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेती हैं। उन्होंने इस पर बनाए जा रहे मीम्स पर भी टिप्पणी की है कि सोशल मीडिया पर हर कोई सच्चाई जाने बगैर अपनी राय व्यक्त कर देता है। यह सही नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।