अशासकीय महाविद्यालयों को शीघ्र वेतन मिलने का आश्वासन
देहरादून।प्रांतीय सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय संगठन (पाका) के अध्यक्ष प्रो. हरवीर सिंह रंधावा व महामंत्री प्रो. प्रशांत सिंह ने शुक्रवार को वे

प्रांतीय सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय संगठन (पाका) के अध्यक्ष प्रो. हरवीर सिंह रंधावा व महामंत्री प्रो. प्रशांत सिंह ने शुक्रवार को वेतन की समस्या पर राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन परिषद के उपाध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि अशासकीय कालेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों को फरवरी माह के बाद वेतन भुगतान नहीं हुआ है। जिससे वे काफी परेशान हैं। ये भी कहा गया कि उच्च शिक्षा विभाग मे उच्च शिक्षा निदेशालय ने 21 अशासकीय महाविद्यालयों के लिए भेजे गए छह माह के बजट आवंटन का प्रस्ताव एक माह से लंबित है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसे अभी तक वित्त विभाग को बजट के लिए नहीं भेजा है। जिस पर डा. भसीन ने जल्द वेतन का आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।