कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की जीता
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में राज्यस्तरीय इंटरकॉलेजिएट प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीटेक के अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।...

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) में राज्यस्तरीय इंटरकॉलेजिएट प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में विवि के संगठक व संबद्ध संस्थानों के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि तुलाज इंस्टीट्यूट की टीम ने दूसरा और आईटी बौन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विवि के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने कहा, इस तरह के आयोजन से छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इस मौके पर विवि के पूर्व कुलपति प्रो. वीके तिवारी, प्रो. एके आहूजा, डॉ. वीके पटेल, डॉ. संदीप सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।