चारधाम यात्रा के लिए रूट डाइवर्जन प्वाइंट चिह्नित होंगे
एसएसपी अजय सिंह ने चारधाम यात्रा में वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रूट डाइवर्जन प्वाइंट चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रा मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने और रजिस्ट्रेशन सेंटर के आसपास...

एसएसपी अजय सिंह ने आगामी चारधाम यात्रा में वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में रूट डाइवर्जन प्वाइंट चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रा मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने के लिए भी कहा। एसएसपी ने शनिवार को शिमला बाइपास नया गांव में यात्री रजिस्ट्रेशन सेंटर और होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। एसएसपी ने शिमला बाइपास क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्ग का जायजा लिया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन सेंटर के आसपास पार्किंग में सभी सुविधाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए। संबंधित अधिकारियों ने सुविधाओं की जानकारी दी। एसएसपी ने कहा कि संबंधित विभागों से समन्वय बनाया जाए। यात्री वाहनों का दबाव बढ़ने पर रूट डायबर्ट करने के स्थिति में डाइवर्जन प्लान पहले ही तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर यात्रा ड्यूटी में तैनात अर्द्वसैनिक बलों के जवान रुकेंगे, वहां बिजली, पानी आदि सुविधाएं सुनिश्चित कर दी जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।