Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsSatellite Broadband Service to Enhance Connectivity in Rural Uttarakhand

बेहतर कनेक्टिविटी को सेटेलाइट ब्रॉडबैंड को प्रोत्साहित देंगे

फोटो - ताकि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी समान रूप से चल सकें

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 18 March 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
बेहतर कनेक्टिविटी को सेटेलाइट ब्रॉडबैंड को प्रोत्साहित देंगे

देहरादून। उत्तराखंड के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाओं की आसान पहुंच बनाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सेटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा को प्रोत्साहन दिया जाएगा। एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन-02 (एनबीएम) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 7वीं स्टेट ब्रॉडबैंड कमेटी की बैठक मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित की गई। राज्य के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में सर्वव्यापी एवं समान ब्रॉडबैंड सेवाओं की आसान पहुंच बनाने के लिए सीएस रतूड़ी ने राज्य में नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन-02 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस करने के लिए निर्देश जारी किए। इसके लिए पिटकुल और यूपीसीएल की मदद से ऑप्टिकल ग्राउंड वायर के उपयोग के प्रोत्साहन दिया जाएगा।

मुख्य सचिव ने बीएसएनएल को 4जी सेचुरेशन स्कीम का कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से ई-सेवाएं प्रदान करने को लेकर एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) की उपयोगिता के संबंध में आईटी विभाग को नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए हैं।

14516 ग्राम पंचायतों में दिए जा चुके एफटीटीएच कनेक्शन

भारतनेट स्कीम के तहत राज्य की 1819 ग्राम पंचायतों में से 14516 एफटीटीएच कनेक्शन दिए जा चुके हैं। मुख्य सचिव ने बीएसएनएल से अवशेष ग्राम पंचायतों में शीघ्र कार्य पूरा करते हुए एफटीटीएच कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें