कवियत्री रीता शर्मा को पुण्यतिथि पर किया याद
शिक्षिका और कवयित्री रीता शर्मा की 17वीं पुण्यतिथि पर वाणी विहार में गोष्ठी का आयोजन हुआ। कवयित्री रंजना शर्मा ने उनका गीत सुनाया। कहानीकार रेखा शर्मा ने संस्मरण साझा किए। पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र...

अध्यापिका व कवयित्री रीता शर्मा को उनकी 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। जनकवि डॉ. अतुल शर्मा के निवास वाणी विहार में इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कवयित्री रंजना शर्मा ने स्व. रीता शर्मा का गीत सुनाया। कहानीकार रेखा शर्मा ने अपनी पुस्तक से पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास व पद्मश्री राधा भट्ट के रीता शर्मा से जुड़े संस्मरण सुनाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र जुगरान ने कहा कि अध्यापिका व कवयित्री रीता शर्मा दृढ़ निश्चयी थी। वे एमकेपी इंटर कालेज में शिक्षिका थी। उनका निधन 26 अप्रैल 2006 को कैंसर से हुआ। संचालन पीडी लोहानी ने किया। मौके पर हुकम सिह गड़िया, टीटू त्यागी, राज्य आन्दोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी, प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, शेर सिह राणा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।