Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPressure Mounts for Old Pension Scheme Restoration Ahead of March 23 Rally

पुरानी पेंशन बहाली को सीएम समेत सभी विधायकों को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और विधायकों को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम या यूपीएस नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 23 Feb 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन बहाली को सीएम समेत सभी विधायकों को सौंपा ज्ञापन

एनपीएस, यूपीएस के स्थान पर यूपीएस बहाली को बनाया दबाव 23 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर पर महारैली की तैयारी

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली को दबाव तेज कर दिया है। मोर्चा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी मंत्रियों, विधायकों को ज्ञापन सौंप ओपीएस बहाली की मांग की।

मोर्चा प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने जनप्रतिनिधियों को दिए ज्ञापन में कहा कि कर्मचारियों को न नई पेंशन स्कीम चाहिए और न ही यूपीएस। कर्मचारियों की एक सूत्रीय मांग सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली है। ऐसे में कर्मचारियों की मांग को अनदेखा नहीं करना चाहिए। पुरानी पेंशन बहाली को गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है। कहा कि विधायकों की पेंशन बढ़ाने में तेजी दिखाई गई। ऐसे मामलों में वित्तीय स्थिति का कभी हवाला नहीं दिया जाता।

प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि वित्तीय स्थिति सिर्फ कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के समय ही खराब होती है। कहा कि जब विधायकों को पुरानी पेंशन दी जा सकती है, तो 40 साल नौकरी करने के बाद कर्मचारियों से क्यों उनके बुढ़ापे की लाठी को छीना जा रहा है।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कहा कि विधायकों के लिए सरकारी खजाने को दिल खोल कर खोला जा रहा है। दूसरी ओर कर्मचारियों को 60 साल में रिटायर होने के बाद सिर्फ 800 रुपए ही पेंशन मिल रही है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्मचारियों की पेंशन को बोझ बताया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री सीता राम पोखरियाल ने कहा कि कर्मचारियों की मांग की लगातार अनदेखी की जा रही है। यदि एनपीएस, यूपीएस लाभदायक है, तो विधायक, सांसदों को क्यों उसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। ओपीएस बहाली को 23 मार्च को जंतर मंतर पर महारैली का आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें