Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsNew Year Celebrations at Shri Mahant Indresh Hospital Doctors and Staff Unite

डॉक्टरों-स्टाफ ने किया नए साल का स्वागत

फोटो देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सिंग एवं सहायक स्टाफ ने

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 1 Jan 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टरों-स्टाफ ने किया नए साल का स्वागत

फोटो देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सिंग एवं सहायक स्टाफ ने नया साल धूमधाम से मनाया। पहले दिन केक काटकर एक दूसरे को नववर्ष-2025 की शुभकामनाएं दीं। चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने अस्पताल के सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ को बधाई दी। अस्पताल के हीलिंग पार्क में फर्स्ट डे-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कई प्रस्तुति दी गई। प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उत्कर्ष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पंडिता, डॉ. गौरव रतूड़ी, नर्सिंग अधीक्षक अनीस एमएस ने केक काटा। मंच संचालन सिमरन अग्रवाल ने किया। इस दौरान डॉ. ललित कुमार वाष्र्णेय, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. अशोक स्वामी, डीएनएस विशाल राज, हरिशंकर गौड, मान्वेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे। उधर, कैंसर रोग विभाग ने ब्रेस्ट सर्जन्स ऑफ इंडिया की एसोसिएशन और कमलेश कैंसर फाउंडेशन के साथ मिलकर ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स के लिए एक खास नए साल का जश्न आयोजित किया। 60 ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स, डॉक्टर्स और समर्थक एक साथ आए। एचओडी डॉ. पंकज गर्ग ने उनका उत्साह बढ़ाया। डॉ. अजीत तिवारी, डॉ. पल्लवी कौल, डॉ. रचित आहूजा, डॉ. देबांजन, संतोष कुमार, अलका यादव, सोनाली, और रवीना का योगदान रहा।

....

दून अस्पताल में कटा केक, मना जश्न

दून अस्पताल में इमरजेंसी मेडिसिन की ओर से प्राचार्य डॉ. गीता जैन, एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल एवं डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट से नए साल का केक कटवाया और सबको बधाई दी। डॉक्टरों ने एक दूसरे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी और मरीजों को बेहतर सेवाएं देने का संकल्प दोहराया। इस दौरान डॉ. संजय गौड, डॉ. अभय कुमार, डॉ. भावना पंत, डॉ. सुशील ओझा, डॉ. दौलत सिंह, डॉ. अनिल जोशी, डॉ. चित्रा जोशी, डॉ. डीपी तिवारी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अमित शाह, डॉ. आरपी खंडूरी, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, आयुष्मान समन्वयक दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें