मेयर ने अफसरों को समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश
मेयर सौरभ थपलियाल ने शनिवार को मोहकमपुर और मियांवाला क्षेत्र में सीवर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समाधान के लिए ठोस कदम उठाने के...

मेयर सौरभ थपलियाल ने शनिवार को मोहकमपुर, मियांवाला क्षेत्र में चल रहे सीवर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। इसके बाद अधिकारियों को समाधान के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने मेयर को अवगत करवाया कि सीवर कार्य के लिए सड़कों की खुदाई के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह- जगह धूल मिट्टी उड़ रही है। मेयर ने विभागीय अधिकारियों को फोन कर तत्काल समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत का काम बरसात से पहले हर हाल में पूरा होना चाहिए। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को खुदाई वाली जगहों पर पानी का छिड़काव करने को कहा। इस दौरान स्थानीय पार्षद रविन्द्र रावत भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।