Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsJB Institute Annual Festival Ends with Bollywood Singer Nikita Gandhi s Magical Performance

निकिता के गानों पर थिरके छात्र-छात्राएं

जेबीआईटी के वार्षिक उत्सव का समापन बॉलीवुड सिंगर निकिता गांधी के अद्भुत प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रुप चेयरपर्सन हेमलता सिंघल ने किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
निकिता के गानों पर थिरके छात्र-छात्राएं

जेबीआईटी में दो दिनों तक चले वार्षिक उत्सव आखिरी शाम बॉलीवुड सिंगर निकिता गांधी के नाम रही। उसकी जादुई आवाज से छात्र देर रात तक खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। युवाओ की भीड़ को देखते हुए बॉलीवुड सिंगर ने मंच पर पहुंचते ही बरबादियां तुमसे ही है से शुरुआत की। शुरुआती गीतों से ही युवाओं के अंदर जोश भर देने के बाद निकिता ने कबीर मान जा ,काला चश्मा जचदा,नाच मेरी रानी, तेरे प्यार में चमकू जुगनू जैसे,मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी, ढोल जीरा द समेत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर छात्रों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रुप चेयरपर्सन हेमलता सिंघल, वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ,सेक्रेटरी रजत सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर किया । बॉलीवुड नाइट से पूर्व छात्र छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित सभी श्रोता मंत्र मुक्त हो गए ।जबकि सुबह टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल गेम का आयोजन में संस्थान के सभी छात्रों ने प्रतिभाग किया। आखिर में विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें