Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsInternational Seminar on Science Spirituality and Sustainability Highlights Importance of Spirituality in Youth Development

युवाओं को अध्यात्म से जोड़ना जरूरी

ग्राफिक एरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया कि विज्ञान के साथ अध्यात्म का जुड़ाव जरूरी है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने युवाओं को अध्यात्म की ओर प्रेरित करने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 24 Feb 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं को अध्यात्म से जोड़ना जरूरी

ग्राफिक एरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने कहा कि विज्ञान अँधेरे की तरफ ना ले जाये इसके लिए अध्यात्म जरूरी है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में साइंस, स्पिरिचुअलिटी एण्ड सस्टेनेबिलिटी विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्टीय संगोष्ठी का रविवार को आख़िरी दिन था। संगोष्ठी के समापन सत्र में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि युवाओं को अध्यात्म के प्रति प्रेरित करना जरूरी है। ताकि उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके। पर्यावरणविद् पद्म भूषण डॉ. अनिल जोशी ने कहा कि आज के युवाओं को भोगवादी सभ्यता से दूर रखना होगा। जिससे संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सके। कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि विज्ञान समस्याओं का समाधान होगा। लेकिन अध्यात्म चेतना से जोडने का कार्य करता है। कर्नल अजय कोठियाल ने छात्र- छात्राओं से माता-पिता के प्रति सम्मान रखने की बात कही । गांव सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल और अरविंदो सोसायटी की डायरेक्टर सिम्मी महाजन ने अध्यात्म से जुड़े विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।

इस अवसर पर पोस्टर प्रेजेंटेशन का भी आयोजन किया गया। इसमें पहला स्थान श्वेता उपाध्याय ने हासिल किया, वहीं दूसरे स्थान पर प्रज्ञा मिश्रा और तीसरे पर अनुराग मोर्च रहे।

इस दौरान सोशल साइंस की एचओडी डॉ प्रभा लामा, इन्वायरमेण्टल साइंस की एचओडी डा. प्रतिभा नैथानी, डा. प्रदीप शर्मा, डा. सुमन नैथानी, अर्चना बछेती, छवि कौशिक और डा. निधि त्यागी सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें