Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGarhwali Film Nikhnyan Jog Released in Dehradun Highlights Human Emotions

गढ़वाली फिल्म निखण्यां जोग हुई रिलीज

गायत्री आर्ट्स बैनर तले गढ़वाली फिल्म 'निखण्यां जोग' शुक्रवार को दून के सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई। इस फिल्म का कथानक एक ऐसे पात्र के इर्द-गिर्द घूमता है, जो पलायन और संघर्ष का शिकार है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
गढ़वाली फिल्म निखण्यां जोग हुई रिलीज

गायत्री आर्ट्स बैनर तले गढ़वाली फिल्म निखण्यां जोग शुक्रवार को दून के राजपुर रोड स्थित सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में रिलीज की गई। इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, अभिनेता हेमंत पांडे ने भी फिल्म का कुछ देर लुत्फ लिया और फिल्म के विषय वस्तु की सराहना की। मानवीय संवेदनाओं पर बुनी इस फिल्म का कथानक एक ऐसे पात्र के आसपास घूमता है जो क्षमता होते हुए भी ना खा पाने और ना सुख में रह पाता है। वह पलायन का शिकार है, संघर्ष को मजबूर है और दूसरी महिला के प्रेमजाल में फंसकर एड्स जैसी बीमारी का शिकार हो जाता है। गांव में उसकी पत्नी भी कष्ट झेलने को मजबूर है। कार्यकारी निर्माता-कहानीकार डॉ.एमआर सकलानी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग टिहरी जिले के उनियाल गांव पट्टी सकलाना, चंबा, काणाताल, नागराजाधार, इठारना, देहरादून में की गई है। मौके पर पद्मश्री डॉ.प्रीतम भरतवाण, रविन्द्र जुगरान, जनकवि डॉ.अतुल शर्मा, फिल्म की निर्माता आशा सकलानी, निर्देशक देबु रावत, डीओपी मनोज सती, प्रोडक्शन मैनेजर अशोक नेगी, मनोज चौहान, नागेन्द्र प्रसाद, अमित खरे, प्रतिक्षा बमराड़ा, मोहित घिल्डियाल, मानसी शर्मा, सुषमा ब्यास, राजेश जोशी, अजय बिष्ट, संजय बडोनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें