Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFraud in GATE Mechanical Exam Online Course Police Register Case Against Nishant Kumar

गेट मैकेनिकल का कोर्स बेचने के फर्जीवाड़े में मुकदमा

देहरादून में गेट मैकेनिकल एग्जाम के ऑनलाइन कोर्स बेचने के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। एक्सर्जिक एजुकेशन के निदेशक चंद्रेश कुमार महाजन की शिकायत पर निशांत कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 27 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
गेट मैकेनिकल का कोर्स बेचने के फर्जीवाड़े में मुकदमा

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। गेट मैकेनिकल एग्जाम के ऑनलाइन कोर्स बेचने के फर्जीवाड़े में राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। तथ्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच करेगी। राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि एक्सर्जिक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक चन्द्रेश कुमार महाजन की तहरीर पर निशांत कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चंद्रेश ने कहा कि उनका कार्यालय कैनाल रोड पर है। वह गेट मैकेनिकल एग्जाम की ऑनलाइन तैयारी के लिए कोर्स उपलब्ध कराते हैं। वर्ष 2019 में निशांत कुमार को बिजनेस डेवलपमेंट और छात्र सहायता जैसे कार्यों के लिए नौकरी पर रखा गया था। कोविड-19 के दौरान वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई। इसी दौरान निशांत ने कंपनी का भरोसा तोड़ दिया। आरोप है कि निशांत कुमार ने कंपनी के कोर्स को छात्रों को बेचकर उनसे मिली फीस अपने निजी खातों में डलवाई। बाद में जब कंपनी की एक अन्य कर्मचारी आयुषी अरोड़ा ने इस गड़बड़ी को पकड़ा तो सारा मामला उजागर हुआ। जांच के बाद निशांत को कंपनी से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं, हटाए जाने के बाद भी निशांत कुमार ने कंपनी के कोर्स की पायरेटेड कॉपी बनाकर छात्रों को बेचना जारी रखा। जब कंपनी निदेशक ने उसे रोकने की कोशिश की तो निशांत ने गाली-गलौज की और 8 अप्रैल 2024 को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें