Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFormation of Mazdoor Journalists Union in Mussoorie with Elected Officials

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी इकाई का गठन, आशीष अध्यक्ष व मोहसिन महामंत्री बने

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी इकाई का गठन निर्विरोध संपन्न हुआ। आशीष भटट को अध्यक्ष, हरीश कालरा और दीपक रावत को उपाध्यक्ष, मोहसिन तन्हा को महामंत्री और सुमित कंसल कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 24 Feb 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी इकाई का गठन, आशीष अध्यक्ष व मोहसिन महामंत्री बने

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी इकाई का गठन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शास्त्री व महामंत्री विश्वजीत नेगी प्रभारी के निर्देश पर चुनाव प्रभारी सुनील सिलवाल की देखरेख में निर्विरोध संपन्न हो गया। जिसमें आशीष भटट अध्यक्ष, हरीश कालरा व दीपक रावत उपाध्यक्ष, मोहसिन तन्हा महामंत्री, सुमित कंसल कोषाध्यक्ष, राजवीर रौछेला व रवि बंसवाल मंत्री, शिव अरोडा संप्रेक्षक सहित कार्यकारणी के लिए बिजेंद्र पुंडीर, सुनील सिलवाल, सूरत सिह रावत, अमित गुप्ता, उपेंद्र लेखवार, भानू काला, नरेश नौटियाल, तान्या शैली, व डा. नीरज सिंघल को चुना गया। इस मौके पर चुनाव अधिकारी सुनील सिलवाल ने सभी को बधाई दी व सभी पदाधिकारियों से यूनियन को मजबूत करने व पत्रकार हितों के लिए कार्य करने की अपेक्षा की। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष भटट ने अध्यक्ष बनने पर प्रदेश नेतृत्व व सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया व कहा कि वह पद की गरिमा को बनाये रखते हुए पत्रकार व यूनियन हित में कार्य करेंगे जिसमें सभी वरिष्ठ सदस्यों व पदाधिकारियों का सहयोग लिया जायेगा। इस मौके पर बिजेंद्र पुंडीर, सुनील सिलवाल, सूरत सिंह रावत, मोहसिन तन्हा, हरीश कालरा, भानू काला, राजवीर रौछेला, दीपक रावत, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें