बच्चों को सुनाई मनमोहक कहानियां
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के बाल अनुभाग ने शनिवार को एक कहानी सत्र का आयोजन किया। इसमें ऑस्ट्रेलिया के कहानीकार साइमन वान डेर वाल ने भाग लिया। 4 से 12 वर्ष के 30 बच्चों ने भाग लिया और मनमोहक...

दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के बाल अनुभाग ने शनिवार शाम द गेटवे सेंटर के सहयोग से एक जीवंत और आकर्षक कहानी सत्र का आयोजन किया। इसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली कहानीकार साइमन वान डेर वाल शामिल रहे। कार्यक्रम में 4 से 12 वर्ष की आयु के 30 बाल प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने मनमोहक कहानियां सुनीं। उनके अभिभावकों ने कार्यक्रम को सराहा। बाल अनुभाग की प्रभारी मेघा ने कहा कि दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र बच्चों, युवाओं में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को प्रेरित करने के लिए निरंतर काम कर रहा है। इस दौरान प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी, पुस्तकालयध्यक्ष जय भगवान गोयल, योगिता थपलियाल, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।