Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsEmployment Fair Ajay Tamta Highlights Youth Empowerment for Developed India by 2047

रोजगार से पूरा होगा विकसित भारत का संकल्प: टम्टा

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का संकल्प रोजगार के माध्यम से पूरा होगा। उन्होंने रोजगार मेले में 162 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
रोजगार से पूरा होगा विकसित भारत का संकल्प: टम्टा

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि रोजगार के माध्यम से 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। युवा नई ऊर्जा के साथ राष्ट्र की सेवा करेंगे। टम्टा ने शनिवार को हाथीबड़कला में राजस्व विभाग, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड(सीबीआईसी) की ओर से आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में चयनित 162 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से संबोधित किया। टम्टा ने कहा कि रोजगार मेले का यह 15वां चरण हैं। इसमें पूरे देश में 47 स्थानों पर 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्त पत्र वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर सशक्त हो रहा है। युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, वहीं स्वरोजगार की दिशा में भी मजबूती से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दून में आयोजित रोजगार मेले में 13 विभिन्न विभागों जैसे सीबीआईसी, भारतीय वन सर्वेक्षण, बैंक ऑफ बड़ौदा, ईपीएफओ, एम्स, पीसीडीए, एफसीआई, रेलवे आदि में युवाओं को नियुक्ति दी गई है। 162 नियुक्ति पत्रों में से 90 नियुक्ति पत्र उत्तराखंड के युवा को दिए गए। इससे प्रदेश के युवाओं को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी और लगन से देश सेवा करने का आह्वान किया।

मौके पर विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर, सीजीएसटी मेरठ जोन के मुख्य आयुक्त संजय मंगल, सीजीएसटी देहरादून के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन, आयुक्त सीजीएसटी अपील्स अनिल चौधरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें