कालेज को नैक ए ग्रेड मिलने पर छात्रों ने मनाया जश्न
दून पीजी कालेज सुलाकुई को नैक ए ग्रेड मिला है। कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों के साथ प्रबंधन ने खुशी मनाई। यह ग्रेड संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक है। निदेशक डा. संजय चौधरी...

दून पीजी कालेज सुलाकुई को नैक ए ग्रेड मिला है। शनिवार को कालेज में छात्रों व शिक्षकों के साथ मैनेजमेंट ने जश्न मनाया। कालेज के आईक्यूएसी कोआर्डीनेटर आरके मिश्रा ने बताया कि यह ग्रेड संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। नैक टीम ने निरीक्षण के दौरान संस्थान की शिक्षण पद्धतियों, बुनियादी ढांचे, नवाचार, शोध कार्य, ग्रीन कैम्पस इनीशिएटिव तथा सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे कई पहलुओं का मूल्यांकन किया गया।संस्थान के निदेशक डा. संजय चौधरी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए इसे छात्रों,विभागाघ्यक्षों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों के सतत प्रयास, समर्पण एवं प्रतिबद्धता का परिणाम बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।