Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDoctors at Shri Mahant Indresh Hospital Successfully Remove 1 Kg Thyroid Tumor from Woman s Throat

महिला के गले से निकाला एक किलो का ट्यूमर

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नाक कान गला रोग विभाग ने 55 वर्षीय महिला शांति देवी के गले से एक किलो का थायराइड ट्यूमर निकाला। लंबे समय से सूजन की समस्या से जूझ रही शांति देवी का ऑपरेशन पांच घंटे चला।

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 2 Sep 2024 08:07 PM
share Share
Follow Us on
महिला के गले से निकाला एक किलो का ट्यूमर

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नाक कान गला रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. तृप्ती ममगाईं व उनकी टीम ने रुद्रप्रयाग की एक 55 वर्षीय महिला शांति देवी के गले से एक किलो का थायराइड ट्यूमर निकाला। वह लंबे समय से गले की सूजन की समस्या से जूझ रही थी। प्रदेश एवं दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में संतोषजनक उपचार न मिलने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। डॉ. ममगाईं ने बताया कि थायराइड ट्यूमर मरीज के गले से छाती के अंदर तक पहुंच गया था। आमतौर पर इस तरह के ट्यूमर को निकालने के लिए छाती की हड्डी को काटकर ट्यूमर निकालने का रास्ता बनाया जाता है। इस मामले में डॉ. ममगाईं ने गले के रास्ते ही ट्यूमर को बाहर निकाला। ट्यूमर बीमारी के प्रभाव की वजह से छाती की ओर बढ़ता जा रहा था। जिसकी वजह से मरीज़ को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और मरीज की जान का जोखिम भी बन रहा था। ऑपरेशन पांच घंटे चला टीम में डॉ. शरद हरनोट, डॉ. ऋषभ डोगरा, डॉ. फातमा, एनेस्थीसिया टीम से डॉ. पराग डॉ. स्वाति शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें