Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Man Falls Victim to Loan Fraud Relative Uses PAN and Aadhaar to Take 1 Lakh Loan

व्यक्ति के पैन, आधार से रिश्तेदार ने निकला एक लाख का लोन

देहरादून के निवासी राजेश को उसके रिश्तेदार हनी ने धोखे से एक लाख रुपये का लोन दिलवाया। हनी ने राजेश के पैन और आधार का इस्तेमाल कर यह लोन लिया और रकम राजेश के खाते में आई। जब किश्तें कटने लगीं, तब...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 8 March 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
व्यक्ति के पैन, आधार से रिश्तेदार ने निकला एक लाख का लोन

देहरादून निवासी एक व्यक्ति के रिश्तेदार ने उसके पैन और आधार का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से उसके नाम से एक लाख रुपये का लोन ले लिया। खाते से जब किश्त कटनी शुरू हुई तो व्यक्ति को धोखाधड़ी का पता चला। नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार, राजेश निवासी नई बस्ती नेशविला रोड ने तहरीर दी कि चार माह पहले उसका रिश्तेदार हनी निवासी बुराड़ी दिल्ली उसके घर आया था। युवक ने बताया कि वो बेरोजगार है और देहरादून में ही कुछ काम करना चाहता है। काम के लिए राजेश ने उसे अपना स्कूटर दे दिया। स्कूटर की डिक्की में राकेश का पैन और आधार कार्ड रखा था।

आरोप है कि हनी ने पैन और आधार कार्ड का उपयोग कर उसके नाम से एक लाख रुपये का लोन ले लिया। लोन की रकम राजेश के खाते में ही आई। इसपर हनी ने कहा कि उसने अपने दोस्त से एक लाख रुपये राजेश के खाते में डलवाए हैं। तब तक रमेश को पता नहीं था कि यह लोन की रकम है, लिहाजा उसने रुपये निकालकर हनी को दे दिए। बाद में जब उनके पीएनबी खाते से लोन की किश्त कटनी शुरू हुई तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने बताया कि हनी रकम लेकर दिल्ली फरार हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें