किरायेदार का सत्यापन नहीं कराने पर 162 मकान मालिकों का 16.20 लाख का चालान
देहरादून में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें 162 मकानों में बिना सत्यापन के बाहरी किरायेदार पाए गए। पुलिस ने 800 किरायेदारों का सत्यापन किया और 132 संदिग्धों से पूछताछ की। 16.20 लाख...

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। किरायेदार का सत्यापन नहीं किराने वालों के खिलाफ रविवार को देहरादून जिले में व्यापक अभियान चला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाल में दिए गए निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। इस दौरान 162 मकानों में बिना पुलिस सत्यापन के बाहरी किरायेदार रहते मिले। ऐसे मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में दस-दस हजार रुपये कुल 16.20 लाख रुपये का चालान किया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले में शहर से लेकर देहात के इलाके में यह सत्यापन अभियान चला। इस दौरान पुलिस ने 800 बाहरी किरायेदारों का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान 132 संदिग्धों को भी संबंधित थाने पर लाकर पूछताछ की गई। इनमें 44 लोगों का 81 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 14 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। एसएसपी ने बताया कि चारधाम यात्रा रूट से जुड़े इलाकों में सत्यापन पर फोकस किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।