Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Health Ministry Staff Protests for Promotion and Adjustment Demands

स्वास्थ्य महानिदेशालय में प्रदर्शन करेंगे मिनिस्टीरियल कर्मचारी

पदोन्नति व समायोजन संबंधी मांग पूरी न होने पर जताई नाराजगी, 27 फरवरी को डीजी

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 25 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य महानिदेशालय में प्रदर्शन करेंगे मिनिस्टीरियल कर्मचारी

देहरादून। मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने पदोन्नति और समायोजन सहित अपनी कई मांगों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। संगठन ने अपनी मांगों पर कार्रवाई न होने पर 27 फरवरी को महानिदेशालय में प्रदर्शन का निर्णय लिया है। मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष रजनी रावत और महासचिव संजय नेगी की ओर से महानिदेशक स्वास्थ्य को ज्ञापन भेजा गया जिसमें मांगों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से पूर्व में मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को आयोजित हुई संगठन की वर्चुअल बैठक के दौरान मांगों पर कार्रवाई न होने पर 27 फरवरी को महानिदेशालय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि संगठन की मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ऐसे में 27 फरवरी को महानिदेशालय में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

धरना प्रदर्शन में सभी जिलों के प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारियों की पदोन्नति और समायोजना के मामलों पर जल्द कार्रवाई की जाए। ऐसा न होने पर 27 फरवरी को आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें