गोदाम में रखे एक करोड़ से अधिक सामान पर विवाद, केस दर्ज
देहरादून की महिला उद्यमी पूजा अग्रवाल ने तीन लोगों पर ऑफिस में जबरन घुसने, जान से मारने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उनका एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबारी विवाद है। पूजा ने...

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। महिला उद्यमी ने तीन लोगों पर जबरन ऑफिस में घुसने, जान से मारने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए डालनवाला कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। मामला एक करोड़ से अधिक के कारोबारी लेन-देन से जुड़ा है।
पूजा अग्रवाल निवासी राजपुर रोड ने तहरीर दी। कहा कि वह ऑनलाइन कॉस्मेटिक बिजनेस प्राइमों एस्थैटिक (सैलूनकार्ट) का संचालन करती हैं। उनका कंपनी से संबंधित माल गुरजीत सिंह के भाई के गोदाम में रखा गया था। गुरजीत सिंह से उनका तकरीबन 1 से 1.5 करोड़ रुपये का व्यावसायिक विवाद चल रहा है। आरोप है कि तीन जनवरी 2025 को गुरजीत के कथित भेजे गए दो व्यक्ति दीपक सिंघल और राकेश उनके ईसी रोड स्थित ऑफिस में जबरन घुस आए। आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया। विरोध करने पर दोनों ने अश्लील भाषा में गाली-गलौज की और गुरजीत से सेटलमेंट का दबाव बनाया। घटना यहीं नहीं रुकी। ऑफिस से निकलने के बाद जब वह अपनी कार से घर की ओर रवाना हो रही थीं, तो एक सफेद दिल्ली नंबर की इनोवा गाड़ी में सवार दीपक और राकेश ने उनकी कार को रोक लिया। राकेश उनकी गाड़ी में घुस गया और गुरजीत सिंह की ओर से मांगी जा रही रकम देने की धमकी देने लगा। दीपक ने पिस्टल दिखाते हुए धमकी दी कि इसको चलाने में देर नहीं लगेगी। पूजा अग्रवाल ने तहरीर में कहा है कि उन्होंने पहले तो इस घटना को नजरअंदाज कर दिया। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से उनके घर और ऑफिस के आसपास संदिग्ध लोग घूमते पाए गए हैं। जो उनके पति और बेटी के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। इससे भयभीत होकर उन्होंने अब डालनवाला थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि पूजा अग्रवाल की शिकायत पर दीपक सिंघल, राकेश और गुरजीत सिंह (वेयरहाउसिंग एक्सप्रेस मुंबई) के खिलाफ आरोपों को लेकर केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।