Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsAyurveda Seminar and Free Health Camps in Dehradun Highlight Importance of Wellness

सही दिनचर्या स्वस्थ रहने का आधार

देहरादून में शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च ने आयुर्वेद के महत्व पर सेमिनार आयोजित किया। मुख्य वक्ता प्रो. एचएम चंदोला ने स्वस्थ जीवन के लिए दिनचर्या के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा, ओलेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 23 Feb 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
सही दिनचर्या स्वस्थ रहने का आधार

देहरादून। शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च झाझरा की ओर से दो दिवसीय ट्राईकॉलेजी में आयुर्वेद के महत्व विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आयुर्वेद विशेषज्ञ प्रो. एचएम चंदोला ने आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि जीवन की दिनचर्या ,जीवन में स्वस्थ रहने का मुख्य आधार है और स्वस्थ समाज की स्थापना होती है। प्रोफेसर डॉ अमिता चौहान, डॉ सुनील पाल सिंह ने भी आयुर्वेद के महत्व और उपचार पर विचार रखे। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सिमरन, निदेशक डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. गार्गी, प्रो एनके धदीच, डॉ सनंदन थपलियाल आदि मौजूद रहे। 98 मरीजों को मुफ्त परामर्श

देहरादून। ओलेक डायग्नॉस्टिक की ओर बल्लीवाला चौक जीएमएस रोड पर स्कीन कोर क्लिनिक में मुफ्त त्वचा एवं ब्लड शिविर का आयोजन किया। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने बताया कि डॉ. आदित्य रावत ने त्वचा और बालों के 98 मरीजो का मुफ्त चैकअप किया। पंकज शर्मा की ओर से निशुल्क ब्लड टेस्ट किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें