Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsAgriculture Minister Ganesh Joshi Attends 19th Installment Transfer Program for Farmers

किसानों को सशक्त बनाएगी प्रदेश सरकार:जोशी

सरखेत किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री ने किसानों को बांटे सहयोग सहयोग राशि के चैक देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सरखेत म

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 24 Feb 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को सशक्त बनाएगी प्रदेश सरकार:जोशी

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सरखेत में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान 19 वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं और पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। इस दौरान विभिन्न समूह संगठनों के पदाधिकारियों को फार्म मशीनरी बैंक के तहत पावर वीडर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, ब्रश कटर, आटा चक्की, चौफ कटर, ट्रैक्टर जैसे उपकरण और किसानों को सहयोग राशि के चैक भी प्रदान किए गए। कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार द्वारा संचालित कृषि एवं औद्यानिक योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना है। किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्र, जल संरक्षण सुविधाएं और प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी उत्पादकता को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने 10 हजार किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) भी राष्ट्र को समर्पित करने पर सभी को बधाई दी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर वर्ष किसानों को तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी कृषि जरूरतों के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। इस योजना से न केवल छोटे और सीमांत किसानों को लाभ हो रहा है, बल्कि इससे देश की कृषि व्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है। इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, सचिव कृषि डॉ. एसएन पांडे, निदेशक कृषि केसी पाठक, जैविक बोर्ड के सदस्य निरंजन डोभाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, बीडीसी बालम सिंह, ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें