Youth Arrested for Spreading Fake News on Social Media in UP भ्रामक पोस्ट करने वाले को हिरासत में लिया, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsYouth Arrested for Spreading Fake News on Social Media in UP

भ्रामक पोस्ट करने वाले को हिरासत में लिया

चम्पावत में एक युवक ने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो पोस्ट किया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में झूठा दावा किया गया कि मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में लोग जाम में फंसे हुए हैं और फायरिंग हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 15 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
भ्रामक पोस्ट करने वाले को हिरासत में लिया

चम्पावत। सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट करना यूपी के एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को बाराबंकी से हिरासत में लिया। बाद में युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। मीडिया पुलिस ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 12 मई को सोशल मीडिया में एक भ्रामक वीडियो पोस्ट की गई। जिसमें मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को जाम में फंसे होने, फायरिंग और सायरन की आवाज सुन लोगो को भागते हुए दर्शाया गया था। जबकि मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी। पुलिस जांच में इंस्टाग्राम एकाउंट होल्डर 21 वर्षीय दुर्गेश राजपूत निवासी ग्राम बिठौरा, थाना रामनगर, बाराबंकी का नाम प्रकाश में आया।

जिसके बाद एसआई तेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टी ने दुर्गेश राजपूत को बाराबंकी से हिरासत में ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।