भ्रामक पोस्ट करने वाले को हिरासत में लिया
चम्पावत में एक युवक ने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो पोस्ट किया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में झूठा दावा किया गया कि मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में लोग जाम में फंसे हुए हैं और फायरिंग हो...

चम्पावत। सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट करना यूपी के एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को बाराबंकी से हिरासत में लिया। बाद में युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। मीडिया पुलिस ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 12 मई को सोशल मीडिया में एक भ्रामक वीडियो पोस्ट की गई। जिसमें मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को जाम में फंसे होने, फायरिंग और सायरन की आवाज सुन लोगो को भागते हुए दर्शाया गया था। जबकि मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी। पुलिस जांच में इंस्टाग्राम एकाउंट होल्डर 21 वर्षीय दुर्गेश राजपूत निवासी ग्राम बिठौरा, थाना रामनगर, बाराबंकी का नाम प्रकाश में आया।
जिसके बाद एसआई तेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टी ने दुर्गेश राजपूत को बाराबंकी से हिरासत में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।