Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsWomen of Adarsh Colony Demand Police Action Against Anti-Social Elements

कॉलोनी में असामाजिक तत्वों का प्रवेश वर्जित किया जाए

आदर्श कॉलोनी की महिलाओं ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कोतवाली जाकर प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि रेलवे वार्ड के लड़के शराब पीकर गाली-गलौच करते हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 23 Feb 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
कॉलोनी में असामाजिक तत्वों का प्रवेश वर्जित किया जाए

आदर्श कॉलोनी की महिलाओं ने पुलिस से उनके वार्ड में असामाजिक तत्वों का प्रवेश वर्जित करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कोतवाली पहुंचकर प्रभारी कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। रविवार को आदर्श कॉलोनी, वार्ड संख्या-11 की दो दर्जन से अधिक महिलाएं कोतवाली पहुंची। महिलाओं ने प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके वार्ड में दिन दहाड़े रेलवे वार्ड के लड़के आकर शराब और नशा करके गाली-गलौच करते हैं। जिससे कॉलोनी के बच्चों और महिलाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। बताया कि कॉलोनी वालों के रोकने के प्रयास में वह उन पर ही हमला कर देते हैं। साथ ही महिलाओं और छोटी बच्चियों पर गलत कमेंट करते हैं। जिससे कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। यहां भावना जोशी, रीना प्रजापति, रोमा प्रजापति, पूजा पांडेय, लक्ष्मी महर, ज्योति गोस्वामी, जानकी जोशी, दीपा बिष्ट, तुलसी देवी, देवकी देवी, मधु अधिकारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें