बयान पर भड़के आंदोलनकारी, मंत्री अग्रवाल को हटाने की मांग
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के विवादास्पद बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि मंत्री की टिप्पणियों से आम लोग आहत हैं और उन्होंने माफी की मांग...
कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के बयान पर ऐतराज जताते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया। चम्पावत मुख्यालय में आंदोलनकारियों ने कहा कि मंत्री की टिप्पणी से उत्तराखंड के आम लोग आहत हैं। मंत्री से माफी मांगने की मांग की गई, साथ ही ऐसा नहीं करने पर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गई। आंदोलनकारियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के बयान को राज्य और राज्य आंदोलन की मूल भावना का अपमान बताया। कहा कि मंत्री का विधानसभा में शुक्रवार को दिया बयान घनघोर आपत्तिजनक है। मंत्री को पद से हटाने की भी मांग की गई। गांधी चौक पर प्रदर्शन करने वालों में राज्य आंदोलनकारी मंदीप ढेक, बसंत सिंह तड़ागी, दयाकिशन पांडेय, कमलदीप तिवारी, ललित गोस्वामी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।