पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य की कवायद शुरू
- एसपी अजय गणपति ने शुरू की पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य की नई पहलपुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य की कवायद शुरू पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ

चम्पावत। फिट उत्तराखंड मूवमेंट के तहत एसपी अजय गणपति ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नई पहल शुरू की है। जिसमें तीन चरणों में फिटनेस अभियान और तनाव प्रबंधन को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। एसपी ने बताया कि प्रथम चरण में ऐसे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी जो स्वस्थ्य हैं, उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए समय-समय पर पीटी, परेड, योग-प्राणायाम अन्य शारीरिक क्रियाकलाप कराए जाएंगे। सभी थानों में सप्ताह में एक दिन शारीरिक क्रियाकलाप कराए जाएंगे। द्वितीय चरण में ऐसे पुलिसकर्मी जो गैर संचारी रोगों या जिनका शुगर लेवल, कॉलेस्ट्रॉल, बीपी, थाईराइड, यूरिक एसिड बड़ा हुआ है, उनके स्वास्थ चैकअप के लिए हर माह शिविर लगाए जाएंगे। हर छह माह में विशेषज्ञ डॉक्टर की मौजूदगी में शिविर लगाया जाएगा। तीसरे चरण में अधिक बीमार और उपचाराधीन पुलिस कर्मियों की सीओ कार्यालय स्तर से निगरानी की जाएगी। संबंधित पुलिस कर्मी को जीवन रक्षक निधि से सहायता राशि दिलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।