पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक में शहीद बृजलाल को याद किया
चम्पावत में एसएसबी की पंचम वाहिनी परिसर में शहीद बृजलाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यवाहक कमांडेंट अमित कुमार और अन्य बल कर्मियों ने शहीद को माल्यापर्ण कर नमन किया। इस अवसर...
चम्पावत। एसएसबी की पंचम वाहिनी परिसर में बने शहीद स्मारक पर शहीद बृजलाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यवाहक कमांडेंट अमित कुमार, डॉ.विशाल बरनवाल, चंद्रशेखर सी पाटिल, शिव राम, हेमंत कुमार, करण चौहान, संजीत चक्रवर्ती, रविंद्र बिष्ट, उमाकांत, अरविंद कुमार, पप्पू कुमार, सत्येंद्र कुमार और अन्य बल कर्मियों ने माल्यापर्ण कर शहीद बृजलाल की शहादत को नमन किया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यवाहक कमांडेंट की ओर से मोबाइल फोन के माध्यम से शहीद बृजलाल की धर्मपत्नी रीना देवी से कुशलक्षेम जानी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।