जौल ग्राम पंचायत के भगवती मंदिर से घंटियां चोरी
जिले के जौल ग्राम पंचायत में बीती रात चोरों ने भगवती मंदिर और संकट मोचन हनुमान मंदिर से घंटियाँ चुरा लीं। पुजारी नरेंद्र जोशी और देवी दत्त गहतोड़ी ने चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। क्षेत्र में...
जिले के दूरस्थ जौल ग्राम पंचायत घर के सामने जिओ टावर के पास भगवती मंदिर से बीती रात चोरों ने घंटियों पर हाथ साफ कर लिया। मंदिर के पुजारी पंडित नरेंद्र जोशी ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना करते हैं, आज प्रातः काल दिया बाती करने मंदिर गये तो दरवाजा खुला मिला और मंदिर के अंदर पीतल के दिये और पांच घंटियां गायब मिली। उधर अमरूबैंड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित देवी दत्त गहतोड़ी ने बताया कि शुक्रवार की रात मंदिर से बड़े घंटे सहित समस्त घंटियां अज्ञात चोरों ने चुरा ली हैं। नरेंद्र जोशी ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी चल्थी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गयी है। कुछ माह पूर्व झालाकूडी के भूमिया मंदिर में भी चोरों ने घंटियां चुरा ली थी लेकिन आज तक चोरों का पता नहीं लग पाया है। तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति सुखीढांग के संयोजक पंडित शंकर जोशी ने क्षेत्र में नियमित पुलिस गस्त लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।