Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTheft at Bhagwati Temple Bells Stolen from Jio Tower Area in Champawat

जौल गांव के भगवती मंदिर से घंटियां चोरी

चम्पावत के जौल ग्राम पंचायत में भगवती मंदिर से चोरों ने घंटियां चुरा लीं। पुजारी नरेंद्र जोशी ने सुबह पूजा के दौरान मंदिर का दरवाजा खुला पाया और पीतल के दिए व पांच घंटियां गायब थीं। संकट मोचन हनुमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 24 Feb 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
जौल गांव के भगवती मंदिर से घंटियां चोरी

चम्पावत। जिले के दूरस्थ जौल ग्राम पंचायत घर के सामने जिओ टावर के पास भगवती मंदिर से बीती रात चोरों ने घंटियों पर हाथ साफ कर लिया। मंदिर के पुजारी पंडित नरेंद्र जोशी ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना करते हैं, आज प्रातः काल दिया बाती करने मंदिर गये तो दरवाजा खुला मिला और मंदिर के अंदर पीतल के दिये और पांच घंटियां गायब मिली। उधर अमरूबैंड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित देवी दत्त गहतोड़ी ने बताया कि शुक्रवार की रात मंदिर से बड़े घंटे सहित समस्त घंटियां अज्ञात चोरों ने चुरा ली हैं। नरेंद्र जोशी ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी चल्थी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गयी है। कुछ माह पूर्व झालाकूड़ी के भूमिया मंदिर में भी चोरों ने घंटियां चुरा ली थी लेकिन आज तक चोरों का पता नहीं लग पाया है। तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति सुखीढांग के संयोजक पंडित शंकर जोशी ने क्षेत्र में नियमित पुलिस गस्त लगाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें