Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTeenager Killed in Hit-and-Run Family Files Case Against Speeding Biker in Tanakpur

सड़क हादसे में नाबालिग की मौत पर बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज

टनकपुर में एक सड़क हादसे में 13 वर्षीय संजय शर्मा की मौत हो गई। परिजनों ने तेज रफ्तार बाइक सवार रविंद्र सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया है। संजय स्कूल से लौट रहा था जब उसे टक्कर मारी गई। पुलिस ने आरोपित के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 23 Feb 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में नाबालिग की मौत पर बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज

टनकपुर में शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में नाबालिग की मौत पर परिजनों ने बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि तेज रफ्तार बाइक सवार ने विपरीत दिशा से आकर उनके बेटे को टक्कर मारी थी। शारदा घाट में नाबालिग की अंत्येष्टि की गई। शनिवार देर रात थ्वालखेड़ा गांव निवासी नीलम शर्मा पत्नी लीलाधर शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा संजय शर्मा विद्यालय से घर लौट रहा था। आरोप लगाया कि ककराली गेट के पास विपरीत दिशा में तेज गति से आ रहे बाइक संख्या यूपी64 एके8791 में सवार आगरा, यूपी निवासी रविंद्र सिंह पुत्र बीरपाल सिंह ने उनके बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई। उन्होंने बाइक सवार पर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रविंद्र सिंह पर बीएनएस की धारा 281, 106(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें