जीजीआईसी काकड़ में रिक्त है शिक्षकों के पद
- शिक्षकों की तैनाती को लेकर सीईओ को ज्ञापन भेजाजीजीआईसी काकड़ में रिक्त है शिक्षकों के पदजीजीआईसी काकड़ में रिक्त है शिक्षकों के पदजीजीआईसी काकड़ में

लोहाघाट। बाराकोट के जीजीआईसी काकड़ में शिक्षकों के कई पद रिक्त चल रहे हैं। इससे छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षकों की तैनाती को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सीईओ को ज्ञापन भेजा है। बाराकोट क्षेत्र के ग्रामीणों ने जीआईसी काकड़ में शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बताया कि एक तरफ जहां सरकार सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ विद्यालयों में मुख्य विषयों के शिक्षक तक नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जीजीआईसी काकड़ में 125 छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन यहां हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान विषय के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। इससे यहां की छात्राएं अन्य विद्यालयों में जाने को विवश हैं। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की तैनाती की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।