एसएसबी ने पशुओं के साथ दो तस्कर दबोचे
बनबसा में एसएसबी की 57वीं वाहिनी ने गढ़ीगोठ चेकपोस्ट के पास दो तस्करों को गिरफ्तार किया। एसएसबी ने वाहन की तलाशी में नेपाल से लाए जा रहे तीन भैंस और एक बछड़ा बरामद किया। आरोपी नफीस अहमद और राजा के पास...
बनबसा में एसएसबी की 57वीं वाहिनी ने पशुओं के साथ दो तस्करों को दबोचा है। गढ़ीगोठ चेकपोस्ट के पास एसएसबी ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों पर एनसीआर के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार देर रात को एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार की टीम ने गढ़ीगोठ के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन संख्या यूके06 सीए0120 की तलाशी ली। वाहन में नेपाल से भारत से लाए जा रहे तीन भैंस और एक बछड़ा बरामद हुआ। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम नफीस अहमद और साथी का नाम राजा बताया। दोनों ने बताया कि वह इन पशुओं को नेपाल से खटीमा ले जा रहे थे। लेकिन उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने दोनों आरोपी और वाहन को बनबसा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि दोनों आरोपियों पर एनसीआर के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएसबी टीम में निरीक्षक मुन्नी बाई, एसआई एमएच रहमान, संदीप, कमल सिंह, अल्ताफ हुसैन, मुकेश, अमित आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।