Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsProtests in Tanakpur for Subhash Chowk Naming and SIDCUL Establishment

टनकपुर में इंसाफ द पावर संगठन ने प्रदर्शन किया

टनकपुर में इंसाफ द पावर संगठन ने प्रदर्शन किया। उन्होंने पिथौरागढ़ चुंगी का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर सुभाष चौक रखने और टनकपुर में सिडकुल स्थापना की मांग की। प्रदर्शन में संगठन के अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 3 Feb 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
टनकपुर में इंसाफ द पावर संगठन ने प्रदर्शन किया

टनकपुर में इंसाफ द पावर संगठन ने प्रदर्शन किया। संगठन ने टनकपुर में सिडकुल निर्माण और पिथौरागढ़ चुंगी का नाम सुभाष चौक करने की मांग की। टनकपुर तहसील में सोमवार को इंसाफ द पावर संगठन के अध्यक्ष तिलक राम के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। संगठन के लोगों का कहना है कि देश की आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर पिथौरागढ़ चुंगी का नाम सुभाष चौक रखा जाए। उन्होंने चौराहे पर लगाए गए शेर, हिरन आदि की मूर्ति ककराली गेट पर लगाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने बेरोजगार युवकों को देखते हुए टनकपुर में सिडकुल की स्थापना करने की भी मांग की है। ताकि जिससे बेरोजगारी कम होने के अलावा टनकपुर क्षेत्र का भी विकास हो सके। यहां पुष्कर राम, अरविंद बहादुर, रोहित गुप्ता, मुकेश कुमार, दिनेश शास्त्री, गिरीश कुमार, बहादुर राम, रोशन लाल, विकास बहादुर, राधिका, आशा देवी, सुभाष सागर, मीना सागर, मरियम, पुष्पा देवी, भगवान देवी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें