Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsPolice Arrests History-Sheeter for 40 000 ATM Fraud in Banbasa

धोखाधड़ी के आरोपी को हरिद्वार से दबोचा

बनबसा में एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई धाराओं में पहले से मुकदमे दर्ज हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 21 Feb 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी के आरोपी को हरिद्वार से दबोचा

बनबसा में एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर भी है। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि बीते 30 जनवरी को एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अनजान व्यक्ति के साथ एटीएम में गया था। आरोप लगाया कि अज्ञात ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके अकाउंट से 40 हजार रुपये लूट लिए। एसपी अजय गणपति के निर्देश में टीम का गठन किया। एसआई दिलवर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस ने मुज्जफरनगर, यूपी निवासी शंकर पुत्र ओमपाल को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष जगवाण ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही 323, 324, 457, 504 सहित तमाम धाराओं में अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, उमेश गिरी, ललित चौधरी, रविंद्र वर्मन, गिरीश चंद्र भट्ट आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें