Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsPolice Arrest Two Thieves for Robbing Elderly Nepali Woman in Banbasa

महिला से पर्स लूटने वाले दो चोरों को पांच घंटे में दबोचा

बनबसा में एक बुजुर्ग नेपाली महिला से दो हजार रुपये लूटने वाले दो चोरों को पुलिस ने पांच घंटे में गिरफ्तार कर लिया। घटना बुधवार शाम को हुई, जब महिला दवा लेकर घर जा रही थी। दोनों आरोपियों को चोरी के माल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 13 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
महिला से पर्स लूटने वाले दो चोरों को पांच घंटे में दबोचा

बनबसा में एक बुजुर्ग नेपाली महिला से झपट्टा मारकर दो हजार रुपये लूटने वाले दो चोरों को पुलिस ने पांच घंटे में गिरफ्तार कर लिया। चोरों ने बुधवार शाम वारदात को अंजाम दिया था। गुरुवार सुबह चांदनी, जिला कंचनपुर, नेपाल निवासी विशाल बम ने बनबसा थाने में तहरीर दी। उनका कहना था कि बुधवार देर शाम साढ़े तीन बजे उनकी मां राधा बम पत्नी कृष्ण बम खटीमा से दवा लेकर भैंसाझाला लाटा खल्ला के पास पैदल अपने घर नेपाल के लिए जा रही थी। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनकी मां के पर्स में झपट्टा मारकर दो हजार रुपये लूट लिए। अज्ञात युवकों पर बीएनएस की धारा 304(2), 317 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि दोनों आरोपियों वार्ड तीन, टनकपुर निवासी सूरज चंद रजवार उर्फ गोल्डन और अब्दुल हसमत उर्फ अज्जू को चोरी के माल के साथ पांच घंटे के भीतर मीना बाजार बनबसा से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एएसआई लक्ष्मण चंद देउपा, कांस्टेबल मदन सिंह, ललित कुमार, रविंद्र वर्मन रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें