नाली में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी
- पालिका ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से चेतावनी दीनाली में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगीनाली में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगीनाली में अतिक्

लोहाघाट। नगर पालिका नाली के ऊपर अतिक्रमण करने और गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस संबंध में पालिका ने नगर क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से चेतावनी दी। शुक्रवार को पालिका ने नगर क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से अतिक्रमण नहीं करने की अपील की। ईओ सौरभ नेगी के निर्देश पर पालिका कर्मियों ने नगर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और रिहायशी इलाकों में संदेश प्रसारित किया। बताया गया कि नालियों पर अवैध रूप से अतिक्रमण और गंदगी करने पर कार्रवाई की जाएगी। ईओ ने बताया कि नालियों के ऊपर अतिक्रमण होने से नगर की जल निकासी व्यवस्था बाधित होती है। नालियों में गंदा पानी एकत्र होने से यह स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है। कहा कि लोगों के सहयोग से लोहाघाट नगर को स्वच्छ बनाना है। कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने नगर के लोगों से कूड़ा गाड़ी में डालने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।