दो दिन में बने 50 लोगों के पासपोर्ट
- क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने मोबाइल वैन कैंप लगाया दो दिन में बने 50 लोगों के पासपोर्टदो दिन में बने 50 लोगों के पासपोर्टदो दिन में बने 50 लोगों क

चम्पावत। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से लगाए दो दिनी मोबाइल वैन कैंप का समापन हुआ। दो दिन में कुल 50 लोगों के पासपोर्ट बनाए गए। चम्पावत कलक्ट्रेट में लगाए गए दो दिन मोबाइल वैन कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस दौरान कुल 50 लोगों ने पासपोर्ट बनाए। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि पहले दिन जिले के 47 लोगों ने पंजीकरण कराया। जिसमें से 38 लोगों के पासपोर्ट बनाए गए। जबकि दूसरे दिन 15 लोगों ने पंजीकरण कराया। जबकि 12 लोगों के पासपोर्ट बनाए गए। पासपोर्ट कार्यलय के सहायक अधीक्षक गणेश कुमार ने बताया कि चम्पावत जिला मुख्यालय में पहली बार पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया गया। इससे पूर्व तक यहां के लोगों को पासपोर्ट के लिए बाहरी क्षेत्र की दौड़ लगानी पड़ती थी। जिला प्रशासन के सहयोग से लगे वैन कैंप से लोगों को सहूलियत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।