Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsMining Dispute in Tanakpur Crusher Operators and Traders Fail to Agree on Rates

खनन कारोबारियों और क्रशर संचालक में नहीं बनी सहमति

टनकपुर में खनन कारोबारियों और क्रशर संचालकों के बीच तय धनराशि पर सहमति नहीं बन पा रही है। क्रशर संचालक 52 रुपये प्रति कुंतल की दर पर उपखनिज लेने की मांग कर रहे हैं जबकि कारोबारियों का कहना है कि वे 55...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 21 Feb 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
खनन कारोबारियों और क्रशर संचालक में नहीं बनी सहमति

टनकपुर में तय धनराशि को लेकर खनन कारोबारियों और क्रशर संचालक में सहमति नहीं बन पा रही है। गुरुवार देर शाम दो घंटे तक चली बैठक में तय धनराशि को लेकर चर्चा की गई। क्रशर संचालक का कहना है कि वह 52 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज लेंगे। टनकपुर की शारदा नदी में बीते 20 जनवरी से खनन निकासी शुरू हुई थी। जिसके बाद बीते एक फरवरी को कैंप कार्यालय में दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद कुछ शर्तों के साथ खनन निकासी कार्य शुरू हुआ था। समझौते के आधार पर क्रशर संचालक कारोबारियों को 45 सौ रुपये प्रति चक्कर देंगे। खनन कारोबारियों का आरोप है कि क्रशर संचालक अपने किए समझौते से मुकर गए हैं। इसी संबंध में शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर और शारदा स्टोन क्रशर संचालक अमित ठाकुर के बीच दो घंटे तक वार्ता चली। क्रशर संचालक ठाकुर का कहना है कि वह 52 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज लेंगे, तब ही वह प्रति चक्कर 45 सौ रुपये भी देंगे। जबकि कारोबारियों का कहना है कि वह 55 रुपये प्रति कुंतल की दर से ही उपखनिज गिराएंगे। यूनियन अध्यक्ष ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में शनिवार को गीता धामी को ज्ञापन देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें