Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsMaa Purnagiri College Approved for GNM and BSc Nursing Courses in Champawat

जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्सों को मिली मंजूरी

चम्पावत के मां पूर्णागिरी कॉलेज आफ एजुकेशन को जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्सों की मंजूरी मिली है। अब छात्रों को मेडिकल शिक्षा के लिए अन्य क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। हेमवती नंदन बहुगुण मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 2 Dec 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on
जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्सों को मिली मंजूरी

चम्पावत। जिले के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी कॉलेज आफ एजुकेशन को जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्सों की मंजूरी मिल गई। जिले में अभी तक यह कोर्स नहीं होने से यहां के छात्र छात्राओं को मेडिकल कोर्सों की पढ़ाई करने के लिए मैदानी क्षेत्रों की दौड़ लगानी पड़ती थी। हेमवती नंदन बहुगुण चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं स्टेट नर्सिंग काउंसिल की ओर से देहरादून में मां पूर्णागिरी कॉलेज आफ एजुकेशन को प्रशस्तिपत्र दिया गया है। साथ ही इसी वर्ष से जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी गई है। कॉलेज के चेयरमैन डॉ. कृष्णा अधिकारी ने बताया कि चम्पावत जनपद में पहली बार अब वर्ष 2025 से जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। बताया कि अभी तक इस प्रकार की सुविधा न होने से छात्र छात्राओं को अन्य मैदानी क्षेत्रों के जिलों का रुख करना पड़ता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें