व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला फूंका
- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जताया आक्रोशव्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला फूंका व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला फूंका व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला फू

लोहाघाट। लोहाघाट के व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। लोहाघाट के एकता चौक में व्यापारियों ने आतंकवादियों का पुतला फूंका। उन्होंने केंद्र सरकार से पहलगाम और अन्य पर्यटक स्थलों की सुरक्षा और पुख्ता करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाली हैं। इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां सोनू वर्मा, मनन वर्मा, सचिन चतुर्वेदी, मन्नू वर्मा, किरन वर्मा, आशीष वर्मा, नवीन जोशी, गणेश दत्त खर्कवाल, सतीश गड़कोटी, मोहम्मद असद, नमीरा सिद्दीकी, दीपक देव, राकेश भंडारी, हिमांशु वर्मा, हिमांशु राय, विशाल वर्मा, नरेश वर्मा, जगदीश गोरखा, भुवन राय, कमल महराना, रमेश मुरारी, अजय पुनेठा, आशीष सिंह, सौरभ कालाकोटी, बादशाह खान, सुखबीर मौजूद रहे। इधर चमदेवल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और एकल अभियान संगठन कि महिलाओं ने प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह बोहरा के नेतृत्व में जुलूस निकाला। यहां नेहा धौनी, पुष्पा कलौनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।