Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsLocal Traders Demand Action Against Encroachment on Government Land in Banbasa

सरकारी जमीन पर दुकान चलाने वालों की हो जांच

बनबसा के व्यापारी यूपी सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर चलने वाली अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। व्यापार मंडल ने चर्चा कर रणनीति बनाई है, क्योंकि बाहरी लोगों के व्यापार से स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 3 Feb 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी जमीन पर दुकान चलाने वालों की हो जांच

बनबसा। बनबसा के व्यापारी शीघ्र ही यूपी सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। इस संबंध में बनबसा व्यापार मंडल ने आपसी चर्चा कर रणनीति तैयार की। यूपी सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कच्ची दुकानें लगाकर व्यापार करने वालों के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश व्यक्त हो गया है। व्यापारियों ने सिंचाई विभाग व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बाहरी लोगों का सत्यापन होना चाहिए। बताया कि इन बाहरी लोगों के व्यापार करने से स्थानीय लोगों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी ने बताया कि यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर बाहर से आए लोगों के द्वारा फड़ लगाने और अतिक्रमण कर कच्ची दुकान चलाने से स्थानीय व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। महामंत्री अभिषेक गोयल ने बताया कि व्यापार मंडल शीघ्र ही यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बाहरी लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें