खेतीखान की होली टीम वसंतोत्सव में शामिल होगी
खेतीखान की होली टीम वसंतोत्सव में भाग लेगी। यह निर्णय होली और वसंतोत्सव निर्माण समिति की बैठक में लिया गया। राजभवन देहरादून में कार्यक्रम के लिए तैयारी की जाएगी। 26 फरवरी को शिवरात्रि पर सिद्ध मंदिर...
खेतीखान की होली टीम देहरादून में होने वाले वसंतोत्सव में हिस्सा लेगी। ये निर्णय होली व वसंतोत्सव निर्माण समिति की बैठक में लिया गया। खेतीखान के इंद्रा पार्क में होली व वसंतोत्सव निर्माण समिति की बैठक हुई। संयोजक देवेंद्र ओली और अध्यक्ष गोपाल सिंह मनराल ने बताया कि राजभवन देहरादून में होने वाले वसंतोत्सव कार्यक्रम और नैनीताल में होली की टीम शिरकत करेगी। इसकी तैयारी पहले से की जाएगी। बताया कि 26 फरवरी को शिवरात्रि पर गांव के सिद्ध मंदिर में होली का आयोजन होगा। सात ही सात मार्च को होने वाले होलाष्टक कार्यक्रम को भव्य बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में पवन देउपा, कैलाश सेलिया, अनिल, अंकित जुकरिया, दिगराज सिंह, बबलू सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।