Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDemand for SBI Branch in Chhatar Punehti Development Committee Threatens NH Blockade

एसबीआई की शाखा न खोलने पर एनएच जाम करेंगे

पुनेठी विकास समिति ने छतार में एसबीआई शाखा खोलने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 21 फरवरी तक शाखा नहीं खोली गई, तो वे एनएच में चक्का जाम करेंगे। समिति के अध्यक्ष शंकर गिरी गोस्वामी ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 17 Feb 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
एसबीआई की शाखा न खोलने पर एनएच जाम करेंगे

पुनेठी विकास समिति ने छतार में एसबीआई की शाखा खोलने की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर संगठन ने एनएच में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। पुनेठी विकास समिति ने छतार में बैंक शाखा नहीं खोलने पर एनएच जाम करने का ऐलान किया है। संगठन अध्यक्ष शंकर गिरी गोस्वामी ने बताया कि पूर्व में हुए सर्वे के बाद पुनेठी में एसबीआई की नई शाखा खो जाना था। लेकिन अब शाखा ऐसी जगह खोली जा रही है। जहां पहले से कई बैंकों की शाखाएं हैं। उनका कहना है कि बैंक शाखा के लिए पुनेठी का छतार मोहल्ला सबसे उपयुक्त है। इस क्षेत्र में पूल्ड आवास, कई सरकारी कार्यालय और बड़ी संख्या में दुकानदार, पेंशनर्स के साथ लोग निवास करते हैं। उन्होंने पूर्व में हुए सर्वे के अनुसार 21 फरवरी तक छतार में बैंक शाखा खोलने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर संगठन ने राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें