Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsCrushers Set Mineral Price at 54 per Quintal in Tanakpur Meeting

54 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज लेंगे क्रशर संचालक

- खनन कारोबारियों को 45 सौ रुपये प्रति चक्कर देने पर भी बनी सहमति54 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज लेंगे क्रशर संचालक54 रुपये प्रति कुंतल की दर से

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 25 Feb 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
54 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज लेंगे क्रशर संचालक

टनकपुर, संवाददाता। क्रशर संचालक 54 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज लेंगे। साथ ही 45 सौ रुपये प्रति चक्कर का खर्चा भी देंगे। खनन कारोबारियों और क्रशर संचालकों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। टनकपुर की शारदा नदी में बीते 20 जनवरी से खनन निकासी शुरू हुई थी। खनन कारोबारियों और क्रशर संचालकों के बीच हुई खींचातानी के बाद खनन कार्य कुछ दिनों तक बंद रहा। बीते एक फरवरी को कैंप कार्यालय में दोनों पक्षों में 55 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज लिए जाने और प्रति चक्कर का 45 सौ रुपये खर्चा दिए जाने पर सहमति बनी थी। लेकिन क्रशर संचालकों के समझौते से मुकरने के बाद सोमवार देर शाम एक बार फिर से दोनों पक्षों में वार्ता हुई। शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि क्रशर संचालक अब 54 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज लेंगे। साथ ही 45 सौ रुपये प्रति चक्कर का खर्चा भी देंगे। कुमाऊं स्टोन क्रशर अनुज अग्रवाल ने बताया कि 54 रुपये प्रति कुंतल उपखनिज लेने पर सहमति बनी है। वाहन चालकों को प्रति चक्कर का खर्चा भी दिया जाएगा। यहां यूनियन उपाध्यक्ष नसीब हुसैन, सचिव संजय मिश्रा, दीपक सुयाल आदि रहे।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें