निपुण प्रतियोगिता में रिया, नीमा और प्रियांशु जीते
लोहाघाट में ब्लॉक स्तरीय निपुण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें रिया, नीमा और प्रियांशु विजेता बने। प्रतियोगिता की शुरुआत बीईओ धनश्याम भट्ट ने की। तीनों विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा...
लोहाघाट में ब्लॉक स्तरीय निपुण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान रिया, नीमा और प्रियांशु विजेता बने। प्रतियोगिता में सात एनपीआरसी में पहले तीन स्थान पर आए विजेताओं ने हिस्सा लिया। बीआरसी सभागार में बीईओ धनश्याम भट्ट ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। ब्लॉक समन्वयक पान सिंह चमलेगी के नेतृत्व में हुई प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सैलपेड़ू की रिया, डैंसली की नीमा बिष्ट और पऊ के प्रियांशु चौधरी विजेता बने। तीनों को विजेताओं का पुरस्कार दिए गए। विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यहां उत्तम फर्त्याल, भैरव गिरी, विवेक पंत, हरेंद्र कुंवर, कैलाश ओली, राकेश सामंत, प्रकाश भंडारी, मनोज जोशी, कमलेश जोशी, जगदीश बोहरा, राज कुमारी भट्ट, प्रकाश जोशी, मदन लाल,बद्री सिंह भंडारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।