Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsTraining for Anganwadi Workers Educational Tour at Gauchar

प्रशिक्षुओं ने किया स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण

प्रशिक्षुओं ने किया स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण प्रशिक्षुओं ने किया स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण प्रशिक्षुओं ने किया स्थानीय आंगनबाड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSun, 23 Feb 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षुओं ने किया स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सात दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवें दिन प्रशिक्षुओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों का शैक्षिक भ्रमण किया। प्रशिक्षण में जनपद के नौ विकासखंडों से 56 कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम के सहसमन्वयक डॉ. कमलेश मिश्र ने बताया कि वर्तमान सत्र में जनपद के प्राथमिक विद्यालयों के साथ संचालित होने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के 155 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन चरणों में सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके तहत दो चरणों में 112 आंगनबाड़ी केंदों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तृतीय चरण का प्रशिक्षण 27 फरवरी से प्रारंभ होगा l प्रशिक्षु चार टोलियों में आंगनबाड़ी केंद्र शैल, भट्टनगर, रावलनगर एवं पनाई बालवाटिका पहुंचे। जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू बहुगुणा, अनीता नेगी, गीता लिंगवाल एवं सरला काला का स्वागत किया। बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों प्रार्थना, कहानी, कविता, खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया l बच्चों ने सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। कार्यक्रम के समन्वयक राजेंद्र मैखुरी ने कहा कि क्षेत्रीय भ्रमण सीखने की एक महत्वपूर्ण विधा है जो विभिन्न वस्तुओं तथा गतिविधियों का अवलोकन कर व्यवहारिक ज्ञान प्राप्ति में सहायक है। इस माध्यम से चीजों को खोजने, पहचान करने, उनसे संबंध स्थापित करने के साथ अनुभव आधारित सीखने के प्रति विशेष उत्साह का संचार होता है तथा यह सब हमारे अनुभवों का समूह बनाता है l भ्रमण दल में पार्वती देवी, शोभा बिष्ट, पूजा रजवार, अंजना रावत, मोहित देवराड़ी और राहुल शाह सम्मिलित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें