Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsMulti-Purpose Camp in Chamoli 26 Complaints Addressed by Officials

चमोली के दूरस्थ गांव दुर्मी में 29 में से 15 का मौके पर समाधान

गोपेश्वर, संवाददाता। चमोली जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को दशोली विकासखंड के दूरस्थ

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीMon, 24 Feb 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
चमोली के दूरस्थ गांव दुर्मी में 29 में से 15 का मौके पर समाधान

चमोली जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को दशोली विकासखंड के दूरस्थ गांव दुर्मी में उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने क्षेत्र से जुड़ी और निजी 26 शिकायतें और समस्याएं दर्ज की। जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। निजमूला घाटी के दुर्मी गांव में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर निजमूला घाटी के दुर्मी, गौंणा, निजमूला, सैंजी, गाड़ी, पगना, झींझी, पांणा, ईराणी गांवों के ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर शिकायतें दर्ज की। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से सड़क, मनरेगा और क्षेत्र में पर्यटन विकास के कार्यों को लेकर समस्याएं व शिकायतें दर्ज की। दुर्मी की प्रशासक कविता देवी ने दुर्मी पैदल मार्ग पर पुल निर्माण व दुर्मी ताल के पुनर्निर्माण की मांग की। जिस पर जहां उप जिलाधिकारी ने पुल निर्माण के लिए वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

दुर्मी ताल पुनर्निर्माण को लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई की बात कही गई। ईराणी गांव निवासी विजय सिंह ने पीएमजीएसवाई की ओर से निजमूला-पाणा-ईराणी सड़क पर निर्माणाधीन पुल के निर्माण को शीघ्र करवाने की मांग उठाई। जिस पर पीएमजीएसवाई अधिकारियों ने पुल निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य करने की बात कही। ग्रामीण दिनेश नेगी ने आपदा में क्षतिग्रस्त भवन के निर्माण के लिए सहायता दिए जाने की गुहार की। मोहन सिंह ने गौणा के सेराबगड़ तोक में बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जाने का अनुरोध प्रशासन से किया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य माहेश्वरी देवी ने प्राथमिक विद्यालय दुर्मी में निर्मित भोजनालय के सुधारीकरण करने की मांग रखी। पगना के प्रतापी लाल ने पगना लिंक रोड निर्माण, छप्पीलाल ने सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त खेतों का मुआवजा दिए जाने और विजय सिंह ने वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को जारी नोटिस में शिथिलता दिए जाने की मांग की। जिस पर उप जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य शिविर में लोगों का स्वास्थ्य जांचा

दूरस्थ क्षेत्र में आयोजित‌‌ शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाकर 195 कर स्वास्थ्य जांचा गया। होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य देखकर दवाइयां वितिरत की। मौके पर पशुपालन विभाग की ओर से 54 पशुपालकों को दवाइयां, कृषि विभाग ने 13 ग्रामीणों को कृषि यंत्र और उद्यान विभाग की ओर से 10 काश्तकारों को कृषि औजार उपलब्ध कराएं गए। इस दौरान राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण, वन विभाग, सैनिक कल्याण, जड़ी-बूटी शोध संस्थान, पशुपालन, कृषि और उद्यान विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर एपीडी केके पंत, एसीएमओ डॉ. एमएस खाती, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता मनमोहन बिजल्वाण सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें